insamachar

आज की ताजा खबर

17 people died in a fire in a residential building in Hyderabad, Prime Minister expressed grief
भारत

हैदराबाद में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस के नजदीक एक रिहायशी इलाके में आज सवेरे आग लगने से 17 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से नौ की हालत गम्‍भीर बताई गई है। आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद 11 दमकल गाडियां भेजी गई थी। मृतकों की संख्‍या और बढ़ने की आशंका है। दमकल कर्मचारियों ने इमारत से करीब 16 लोगों को सुरक्षित निकाला है। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार अभी आग लगने का कारण नहीं पता चला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;

‘‘तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री’’

@narendramodi

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *