प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ वार्ता की, दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार का दायरा बढ़ाने पर सहमत हुए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बैठक की। दोनों नेताओं की आपसी बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों नेता व्यापार और वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने पर भी सहमति हुई।
प्रधानमंत्री ने भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विस्तार के लिए अर्जेंटीना के सहयोग का अनुरोध किया, उन्होंने कहा की यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद रहेगा। सस्ती और क्वालिटी दवाएं बनाने के अपने काबिलियत की बात रखकर, भारत ने अर्जेंटीना से आसान आयात नियमों का अनुरोध किया। इस पर अर्जेंटीना ने कहा की यूएस एफडीए या यूरोपियन ईएमए स्वीकृत दवाइयों को अर्जेंटीना में आयात करने की अनुमति होगी। ऊर्जा सुरक्षा और महत्त्वपूर्ण खनिज संसाधनों को लेकर सहयोग पर भी खास ज़ोर रहा। शेल गैस, तेल और लिथियम के विशाल भंडार के साथ, अर्जेंटीना को भारत की बढ़ती ग्रीन ऊर्जा और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में देखा जा रहा है। स्पेस टेक्नोलॉजी में सहयोग, ड्रोन के विविध उपयोग एवं स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रपति मिलेई ने भारत के यूपीआई में गहरी रुचि दिखाई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अर्जेंटीना के मजबूत समर्थन के लिए प्रधानमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मिलेई को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस ऑयर्स में महात्मा गांधी और गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।