insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi holds bilateral talks with President of Sri Lanka Anura Kumara Dissanayake
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कोलंबो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। वार्ता का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच रणनीतिक और‍ विकास संबंधी भागीदारी को मजबूत बनाना है। दोनों नेताओं की उपस्थिति में रक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए।

इससे पहले, कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्‍क्‍वायर में प्रधानमंत्री मोदी का समारोह पूर्वक स्‍वागत किया गया। विदेश मंत्रालय ने स्‍वागत समारोह को विशेष बताया है। श्रीलंका ने देश के दौरे पर आए किसी विदेशी नेता के लिए पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया है।

वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा और अनुरा कुमारा दिसानायके के राष्‍ट्रपति बनने के बाद श्रीलंका का पहला दौरा है। प्रधानमंत्री कल रात कोलंबो पहुंचे थे। श्रीलंका के कई वरिष्‍ठ मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *