insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi holds talks with Ghanaian President John Dramani Mahama in Accra; two countries sign 4 agreements
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्रा में घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी महामा से बातचीत की; दोनों देशों ने 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति डॉ. जॉन ड्रामानी महामा से भेंट की। जुबली हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री की घाना की यह राजकीय यात्रा तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।

दोनों नेताओं ने प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर के प्रारूपों में भेंट की और व्यापक बातचीत की। वे संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने भारत और घाना के बीच मधुर और समय के अनुरूप संबंधों की पुष्टि की और व्यापार एवं निवेश, कृषि, क्षमता निर्माण, डिजिटल प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के स्वरूपों पर चर्चा की। उन्होंने घाना में बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और भारतीय निवेश का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा की। उन्होंने विकास सहयोग साझेदारी, विशेष रूप से भारत समर्थित बुनियादी ढांचे और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के माध्यम से और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत ने स्वास्थ्य, औषधि, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, यूपीआई और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपने अनुभव साझा करने की पेशकश की। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर बातचीत करने के लिए भारत की गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस मामले में घाना की एकजुटता के लिए उसे धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने घाना में 15,000 भारतीयों की देखभाल करने के लिए राष्ट्रपति महामा को भी धन्यवाद दिया।

दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों सहित आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति महामा को उनके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने घाना को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में उसके कार्यकाल और राष्ट्रमंडल महासचिव के रूप में घाना के विदेश मंत्री के चुनाव सहित उसकी बढ़ती अंतरराष्ट्रीय छवि के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों, दक्षिण-दक्षिण सहयोग और सतत विकास तथा वैश्विक शांति के लिए साझा दृष्टिकोण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद, संस्कृति, मानक, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों और विदेश मंत्रालयों के बीच संबंध के लिए संयुक्त आयोग व्यवस्था का आदान-प्रदान किया गया। राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज का भी आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति महामा को शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *