अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बिहार के गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएँ बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वैशाली तथा कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इससे क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 12 हज़ार ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत चार हज़ार से ज़्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह के दौरान प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपीं।

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का तेज़ विकास केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाओं से बिहार के उद्योगों को मज़बूती मिलेगी ।

गया जी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है। एक ही दिन में 12000 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। इनमें ऊर्जा, स्‍वास्‍थ्‍य और शहरी विकास के जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट है। इनसे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में देश भर में चार करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गए हैं और बिहार में 38 लाख आवासों का निर्माण किया गया है।

जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ अकेले हमारे बिहार में 38 लाख से अधिक आवास बनाए गए। गया जिले में भी 2 लाख से अधिक परिवारों को अपना पक्का घर मिला है, बल्कि इन घरों के साथ गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सौ तीसवाँ संविधान संशोधन विधेयक-2025 का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लेकर आई है और प्रधानमंत्री पद भी इस दायरे में है।

एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐसा कानून लाई है तो प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री या फिर कोई भी मंत्री, उसे गिरफ्तारी के 30 दिनों के अंदर जमानत लेनी होगी और अगर जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति को एक नई दिशा दी है। जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ और इसलिए जब कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था मैंने बिहार की इसी धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कहीं। आज दुनिया देख रही है बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है।

Editor

Recent Posts

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रॉनिल विक्रमासिंघे, सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के लिए कोलंबो में गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को आज कोलंबो में आपराधिक जाँच विभाग के समक्ष…

2 घंटे ago

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र की महिला सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में महिलाओं…

2 घंटे ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्‍हें आश्रय स्‍थल भेजने के अपने पूर्व निर्देशों में संशोधन किया

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्‍हें आश्रय स्‍थल भेजने…

2 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोच्चि में मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव 2025 को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोच्चि, केरल में मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव 2025 को…

2 घंटे ago

वर्वेसेमी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स ने देश की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के लिए उन्नत एकीकृत सर्किट (आईसी) का अनावरण किया

सरकार ने देश की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव…

2 घंटे ago