अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव की अद्भुत धूम है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद से, आज गुजरात के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे देशवासियों को अनेक विकास परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है…”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस मानसून के मौसम में गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। देश में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं होना बहुत दुखद है… मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं… केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ महीने पहले अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की दुनिया भर में चर्चा हुई थी। अहमदाबाद का एक लाख दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम आकर्षण का केंद्र है। इससे पता चलता है कि अहमदाबाद में बड़े कॉन्सर्ट आयोजित किए जा सकते हैं…”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं। अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहूंगा, मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूं, मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, पशुपालक हों, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का कभी अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार GST रिफॉर्म कर रही है और दिवाली से पहले आपको बड़ी भेंट मिलेगी। GST रिफॉर्म के कारण हमारे लघु उद्योगों को बहुत मदद मिलेगी और बहुत सी चीज़ों पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली, चाहे वह व्यापारिक वर्ग हो या हमारे परिवार के बाकी सदस्य, सभी को खुशियों का दोहरा बोनस मिलने वाला है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये त्योहारों का मौसम है, नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिवाली, सारे त्योहार आने वाले हैं। ये सिर्फ़ हमारी संस्कृति के त्योहार नहीं हैं, ये आत्मनिर्भरता के भी त्योहार होने चाहिए। मेरा आपसे आग्रह है कि हमें इसे अपने जीवन का मंत्र बनाना होगा कि हम जो भी खरीदेंगे वह मेड इन इंडिया होगा, स्वदेशी होगा… मैं व्यापारियों से कहना चाहता हूं कि आप इस देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं, आप तय कर लीजिए कि आप विदेशी सामान नहीं बेचेंगे।”
भारत और जापान, जापान-भारत स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी के अंतर्गत ऊर्जा क्षेत्र में अपनी साझेदारी को…
फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगाममादा राबुका ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु…
भारत और फिजी ने स्वास्थ्य एवं मानकीकरण, क्षमता निर्माण तथा कई बड़ी परियोजनाओं के संबंध…
मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट…
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने 2016 में अपनी स्थापना के बाद से संचयी सकल व्यापारिक मूल्य…
रक्षा मंत्री राजनाथ ने 25 अगस्त, 2025 को राजस्थान के जोधपुर में रक्षा एवं खेल…