भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राज़ील में जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राज़ील में रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के क्रम में ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, नॉर्वे, पुर्तगाल और इंडोनेशिया के नेताओं से मुलाक़ात कर आपसी संबंधों के बेहतर बनाने पर चर्चा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक सामरिक भागीदारी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार, प्रौद्योगिकी, व्यापार और सांस्कृतिक संपर्क के क्षेत्र में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाक़ात कर उन्हें पेरिस ओलम्पिक और पैरालंपिक के सफल आयोजन पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष, ऊर्जा, यांत्रिक बुद्धिमत्ता,जनसंपर्क और भावी क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के साथ रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संस्कृति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त सामरिक कार्ययोजना 2025-2029 का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गार स्टोर से मुलाक़ात कर खासकर नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और समुद्री अर्थव्यवस्था में निवेश तथा नवाचार और अनुसंधान बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आर्कटिक नीति के कारण दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों नेताओं ने भारत-यूरोप मुक्त व्यापार संघ समझौते के बाद व्यापार और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध बेहतर बनाने पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाक़ात कर वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और दवा निर्माण के क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि इस वर्ष दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनीग्रो के साथ आर्थिक संबंधों, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, रक्षा और जनसंपर्क पर चर्चा की।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने RTI जर्नल का विमोचन किया और NFICI वेबसाइट पर ई-जर्नल का शुभांरभ किया

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन…

3 घंटे ago

केन्‍द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 4 फ्लाईओवर और 9 फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी

केन्‍द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने आज हीरो…

3 घंटे ago

NHAI ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ शुरू किया

टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, एनएचएआई ने…

3 घंटे ago

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक में 21 शिक्षकों का चयन किया

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा…

6 घंटे ago

प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री…

7 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (VVP) कार्यशाला को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय (MHA) के सीमा प्रबंधन…

8 घंटे ago