भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राज़ील में जी-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राज़ील में रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के क्रम में ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, नॉर्वे, पुर्तगाल और इंडोनेशिया के नेताओं से मुलाक़ात कर आपसी संबंधों के बेहतर बनाने पर चर्चा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक सामरिक भागीदारी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार, प्रौद्योगिकी, व्यापार और सांस्कृतिक संपर्क के क्षेत्र में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाक़ात कर उन्हें पेरिस ओलम्पिक और पैरालंपिक के सफल आयोजन पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष, ऊर्जा, यांत्रिक बुद्धिमत्ता,जनसंपर्क और भावी क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के साथ रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संस्कृति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त सामरिक कार्ययोजना 2025-2029 का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गार स्टोर से मुलाक़ात कर खासकर नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और समुद्री अर्थव्यवस्था में निवेश तथा नवाचार और अनुसंधान बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आर्कटिक नीति के कारण दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों नेताओं ने भारत-यूरोप मुक्त व्यापार संघ समझौते के बाद व्यापार और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध बेहतर बनाने पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाक़ात कर वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और दवा निर्माण के क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि इस वर्ष दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनीग्रो के साथ आर्थिक संबंधों, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, रक्षा और जनसंपर्क पर चर्चा की।

Editor

Recent Posts

CAQM ने धान कटाई सीजन 2025 के दौरान पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की तैयारियों पर पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठकें कीं

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में धान की पराली…

40 मिन ago

भारत – रूस व्यापार को और बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में रूस…

2 घंटे ago

कोयला मंत्रालय ने फिक्की के सहयोग से कोयला गैसीकरण पर रोड शो आयोजित किया

कोयला मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में फिक्की (FICCI) के सहयोग से “कोयला गैसीकरण– सतही…

2 घंटे ago

FSSAI और ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य पालन और वानिकी विभाग ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और कृषि, मत्स्य पालन एवं वानिकी विभाग (डीएएफएफ), ऑस्ट्रेलिया ने 24 सितंबर 2025 को…

2 घंटे ago

NCERT दाखिला और सरकारी नौकरियों के लिए सभी स्कूल शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 और 12 के प्रमाणपत्रों को समकक्ष मान्यता प्रदान करेगा

भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को…

2 घंटे ago

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा – वे इज़राइल को वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस्राइल को वेस्‍ट बैंक पर…

19 घंटे ago