insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi meets President of Poland Andrzej Sebastian Duda at Belweder Palace in Warsaw
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने वारसॉ के बेलवेडर पैलेस में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वारसॉ के बेलवेडर पैलेस में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत-पोलैंड संबंधों को उन्नत करके रणनीतिक साझेदारी में बदलने का स्वागत किया। उन्होंने यूक्रेन और पश्चिम एशिया के संघर्षों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के दौरान यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में पोलैंड द्वारा बहुमूल्य और समय पर दी गई सहायता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डूडा को भारत आने का अपना निमंत्रण दोहराया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *