insamachar

आज की ताजा खबर

Clouds and light drizzle in many parts of the national capital Delhi brought relief to people from the heat
भारत मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने गरज के साथ बारिश होने और अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 184 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *