insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi reached Bangkok, the capital of Thailand to attend the 6th BIMSTEC Summit
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी छठे बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर आज थाईलैण्‍ड की राजधानी बैंकाक पहुंचे। थाईलैण्‍ड के उपप्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरूंगरें‍गकिट ने उनका स्‍वागत किया और उन्‍हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया तथा गरबा नृत्‍य पेश किया।

थाईलैण्‍ड पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वे आधिकारिक वार्ताओं में भाग लेने तथा भारत और थाईलैण्‍ड के बीच सहयोग मजबूत करने को इच्‍छुक हैं। भव्‍य स्‍वागत का आभार व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैण्‍ड के गहरे सांस्‍कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों के लोगों के जरिये लगातार समृद्ध हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने थाई रामायण-रामाकेन की प्रस्‍तुति देखी। उन्‍होंने इस सुन्‍दर प्रस्‍तुति पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इसमें भारत और थाईलैण्‍ड के बीच के सांस्‍कृतिक और सभ्‍यतागत संबंधों को दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामायण एशिया के अनेक भागों में दिलों और परम्‍पराओं को लगातार जोड़ रही है।

वर्ष 2016 और 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये तीसरी थाईलैण्‍ड यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम थाईलैण्‍ड के प्रधानमंत्री पिटॉगतर्न शिनावात् के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे परस्‍पर संबंधों के सभी आयामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय भागीदारी को और गति देने तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे विभिन्‍न द्विपक्षीय दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर के दौरान भी उपस्थित रहेंगे।

कल होने वाले बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन का विषय है- बिम्‍सटेक-समृद्ध लचीला और खुला। सम्‍मेलन में बैंकॉक दृष्टिकोण 2030 को अपनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के थाइलैण्‍ड नरेश और रानी से भी मिलने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *