insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said- India is in a position to rescue the world from recession with the mantra of reform, perform and transform
बिज़नेस भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ दुनिया को मंदी से उबारने की स्थिति में है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर दुनिया को मंदी से उबारने की स्थिति में है। प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।

रिफार्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहा भारत आज उस स्थिति में है कि वह दुनिया को धीमी ग्रोथ से बाहर निकाल सकता है। हम बहती तेज धारा को मोड़ने वाले लोग हैं और जैसा मैंने लालकिले से कहा था कि भारत समय को भी मोड़ देने का सामर्थ्‍य लेकर चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वस्‍तु और सेवाकर – जी. एस. टी. के नेक्‍स्‍ट जनरेशन के सुधार की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी हो जाएगी। इससे देश में सभी वस्‍तुओं के मूल्‍यों में कमी होगी। प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र से स्वच्छ ऊर्जा, क्वांटम प्रौद्योगिकी, बैटरी भंडारण, उन्नत सामग्री और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश बढ़ाने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेक्‍स्‍ट जेनरेशन सुधारों से व्यापार क्रियान्वयन में सुगमता होगी।

नेक्‍सट जेनरेशन रिफॉर्मस के लिए इसके इस आर्सनल से भारत में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग बढ़ेगी, मार्केट में डिमांड बढ़ेगी, इंडस्‍ट्रीज को नई एनर्जी मिलेगी, एम्‍प्‍लायमेंट के नये अवसर बनेंगे और इज ऑफ लिविंग, इज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों इंप्रूव होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का आधार एक आत्मनिर्भर भारत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अपना पूरा फाइव-जी प्रक्रिया घरेलू स्तर पर विकसित कर ली है और देश तेज़ी से मेड-इन-इंडिया सिक्‍स-जी तकनीक पर काम कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *