insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said - NDA government is committed to make Bihar, West Bengal and Assam free from infiltrators
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – NDA सरकार बिहार, पश्चिम बंगाल और असम को घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार बिहार, पश्चिम बंगाल और असम को घुसपैठियों से मुक्‍त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वे कल बिहार के पूर्णिया जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अवैध घुसपैठियों के कारण सीमांचल और पूर्वी क्षेत्र में जनसांख्‍यिकी बदलाव के बड़े संकट का उल्‍लेख किया।

जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्‍की जिम्‍मेदारी है। आप घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोर लगालें, अब घुसपैठियों को हटाने के संकल्‍प पर काम करते रहेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का बचाव करने के प्रयास के लिए विपक्षी गठबंधन की आलोचना की।

जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं, वो सुनलें, भारत में भारत का कानून चलेगा। घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। घुसपैठियों पर कार्रवाई भी होगी और देश इसका अच्‍छा परिणाम भी देख कर रहेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कल बिहार में चालीस हजार करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास किया। इनमें नवनिर्मित पूर्णिया हवाई अड्डा, राष्‍ट्रीय मखाना बोर्ड, भागलपुर में दो हजार चार सौ मेगावाट की ताप बिजली परियोजना, कोसी-मेची अंतर्राजीय नदी संपर्क परियोजना का पहला चरण, विभिन्‍न रेल परियोजनाएं तथा नई वंदे भारत और अमृत भारत रेलगाडि़यों को झंडी दिखाकर रवाना करना शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *