insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi calls on scientists to be prepared for deep space exploration
भारत

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्बर तक भारत यात्रा पर हैं। वे कल शाम वाराणसी पहुंचे। जहाँ उनके पारंपरिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा मार्च में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा है, जब दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया था।

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। खासकर डेवलपमेंट पार्टनरशिप और कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और नए क्षेत्रों जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी में साझेदारी बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी। हिंद महासागर क्षेत्र में एक करीबी समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरीशस भारत की महासागर दृष्टि और नेबरहुड फर्स्ट नीति के लिए अहम है। दोनों देशों के बीच गहरा होता तालमेल दोनों देशों की खुशहाली के साथ-साथ ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *