प्रधानमंत्री मोदी ने आज वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट से जुड़े स्वामी जनों से भेंट की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट से जुड़े स्वामी जनों से भेंट की। इस संवाद के दौरान, प्रधानमंत्री ने सामाजिक सेवा, शिक्षा, आध्यात्मिकता एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्रों में स्वामी जनों के समर्पित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वामी जनों के प्रयासों ने भारत के सामाजिक ताने-बाने में स्थायी एवं अमिट योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नारायण गुरु के शाश्वत आदर्शों से प्रेरित ट्रस्ट की पहल समाज में समानता, सद्भाव और मानवीय गरिमा को बढ़ावा देने का कार्य निरंतर कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा; “वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट से जुड़े हुए स्वामी जनों से आज भेंट करने का का अवसर प्राप्त हुआ। सामाजिक सेवा, शिक्षा, आध्यात्मिकता एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्रों में उनके समर्पित कार्यों ने हमारे सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ करते हुए अमिट योगदान दिया है।
श्री नारायण गुरु के शाश्वत आदर्शों से प्रेरित उनके प्रयास समाज में समानता, सद्भाव और मानवीय गरिमा को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर समर्पित रहे हैं।”





