insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi urges people to adopt the spirit of unity while participating in Maha Kumbh next month and eliminate divisions and hatred in society
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अगले महीने महाकुंभ में भाग लेते हुए एकता की भावना अपनाने और समाज में विभाजन तथा नफरत को खत्म करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि अगले वर्ष 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है और इसके लिए संगम तट पर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर गर्व व्‍यक्‍त किया कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में नहीं है बल्कि इसकी विविधता में भी है। उन्‍होंने कहा कि कुंभ एकता का महाकुंभ भी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से महाकुंभ में भाग लेकर एकता के संकल्‍प को मजबूत करने का अनुरोध किया। उन्‍होंने लोगों से समाज में विभाजन और विद्वेष की भावना को समाप्‍त करने का संकल्‍प लेने का भी आह्वान किया। महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश का नारा देते हुए उन्‍होंने गंगा के निर्बाध प्रवाह की तरह अविभाजित समाज की उम्‍मीद भी व्‍यक्‍त की।

अगर कम शब्दों में मुझे कहना है, तो मैं कहूंगा महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश और अगर दूसरे तरीके से कहना है, तो मैं कहूंगा गंगा की अविरल धारा न बटे समाज हमारा, गंगा की अविरल धारा न बटे समाज हमारा। साथियों इस बार प्रयागराज में देश और दुनिया के श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले का पूरा क्षेत्र एआई संचालित कैमरे से लैस किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्‍यम से खोया और पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *