प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय में शहीद बच्चों की याद में आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय में शहीद बच्चों की याद में आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का दौरा किया। उनके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी थे।
प्रधानमंत्री युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले बच्चों की याद में आयोजित मार्मिक प्रदर्शनी से अत्यधिक मर्माहत हुए। उन्होंने बच्चों की दु:खद मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया और सम्मान के तौर पर उनकी स्मृति में एक खिलौना अर्पित किया।