insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addressed the program of Ramakrishna Math in Gujarat
भारत

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज़्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज़्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। वे योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ड्रोन निरीक्षण के ज़रिए करीब तीन लाख 17 हज़ार गांवों का निरीक्षण किया गया है।

इस देश की ग्रामीण जनता के लिए, उनको मालिकाना हक दिलाने के लिए स्‍वामित्‍व योजना का शुभारंभ किया था। इसके द्वारा रिहायशी जमीन का सर्वे किया जाता है और आज की तारीख में तीन लाख 44 हजार गांवों को जो हमने लक्ष्‍य के हिसाब से लिया था, उसमें से तीन लाख 17 हजार गांवों में ड्रोन के द्वारा सर्वे का काम पूरा हो गया है। 27 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी पचास लाख से ज्‍यादा प्रोपर्टी कार्ड का वितरण करेंगे और ये एक मील का पत्‍थर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *