insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi accused Congress of doing vote bank politics in the name of reservation.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्‍कार में उन्‍होंने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत के संविधान की मूल भावना का उल्लंघन कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को यह बताना चाहते हैं कि विपक्ष उन्हें धोखा दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस समुदाय के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ेंगे।

देश में अब जो टेंडर होंगे। उस टेंडर में भी वे माइनॉरिटी के लिए आरक्षण करेंगे। मतलब यह हुआ कि आज मान लीजिए कोई कहीं पर बहुत बड़ा महत्वपूर्ण ब्रिज बन रहा है। कौन ब्रिज बनाएगा? उसमें कंपटीशन होती है। कंपटीशन में जो निकलता है उसको टेंडर मिलता है। ये कहते नहीं ये सब बाद में। अब मुझे बताइये अगर इसी प्रकार से सिर्फ धर्म के आधार पर कोटा दे देंगे। वह ब्रिज बनेगा लोग मारे जाएंगे। तो कौन जिम्मेदार होगा क्या वोट बैंक के लिए आप आने वाली पीडियों को भी तबाह करना चाहते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *