insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi congratulates Patongtarn Shinawatra on being elected Prime Minister of Thailand
अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा को थाईलैंड की प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पैतोंगतार्न शिनावात्रा को थाईलैंड की प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों के और सुदृढ़ बनने की आशा व्यक्त की, जो सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच परस्पर जुड़ाव की मजबूत नींव पर आधारित है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “थाईलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुने जाने पर बधाई @ingshin। एक अत्यन्त सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ। भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूँ, जो सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच परस्पर जुड़ाव की मजबूत नींव पर आधारित है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *