प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब दुनिया भर में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा और देखभाल करने तथा समाज में भाईचारे के रिश्तों और सद्भाव को बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब दुनिया भर में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा और देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है। यह हमें अपने समाज में भाईचारे के रिश्तों और सद्भाव को बढ़ाने की भी सीख देता है। कामना है कि हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में इसका ज्ञान सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहे।”