insamachar

आज की ताजा खबर

Uttar Pradesh government to organise 'Semicon India 2024' in Greater Noida from September 11 to 13
बिज़नेस भारत

उत्तर प्रदेश सरकार 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ‘सेमिकॉन इंडिया 2024’ का आयोजन करेगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में उत्तर प्रदेश सरकार 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ‘सेमिकॉन इंडिया 2024’ का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम सेमी, मैसे म्यूनचेन इंडिया और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्‍य भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर को ऊंचाई पर ले जाना और देश को प्रमुख वैश्विक प्रतिस्पर्धी के रूप में स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

इस वर्ष की सेमिकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन ‘इलेक्ट्रोनिका इंडिया’ और ‘प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया’ के साथ किया जाएगा, जो दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मेलों में शामिल हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को महत्‍वपूर्ण मंच मुहैया कराएगा। इसमें कंपनियों को भारत के उभरते सेमीकंडक्टर सेक्टर में नए व्यावसायिक अवसरों की खोज करने का एक अनूठा मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से उत्तर प्रदेश की क्षमता की खोज करने की अपील की है, क्योंकि राज्य एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *