insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi flagged off India first Vande Bharat sleeper train between Howrah and Guwahati.
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी(कामाख्या) के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी वर्चुअल रूप से झंडी दिखाई। पूरी तरह से वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी।

इससे लंबी दूरी की यात्राएं तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनेंगी। 16 आधुनिक कोच वाली इस ट्रेन की कुल क्षमता 823 यात्रियों की है। यह ट्रेन सेवा आम यात्रियों, छात्रों, पेशेवरों, प्रवासी श्रमिकों, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी।

हमारे संवाददाता ने सफर कर रहे कुछ यात्रियों और विद्यार्थियों से बातचीत की। इन लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *