कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी के घोषणा पत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेचैन हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी के एक सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि पार्टी के घोषणा पत्र से प्रधानमंत्री हड़बड़ा गए हैं। राहुल गांधी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना किए जाने के बाद आया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति का बंटवारा करने की योजना बना रही है। कांग्रेस ने इस महीने के शुरू में न्याय पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र में पांच न्याय और पच्चीस गारंटी पर विशेष जोर दिया गया है।