insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi holds talks with Sultan Haji Hassanal Bolkiah of Brunei
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंदर सेरी बेगवान में ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के साथ वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वे सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मिलकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच व्यापक बातचीत हुई, जिसमें दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रुनेई व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर की अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में कल बंदर सेरी बेगवान पहुंचे। इस अवसर पर वहां के युवराज और वरिष्ठ मंत्री हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करते हुए उनका औपचारिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। उनकी यह यात्रा भारत-ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

कल प्रधानमंत्री मोदी ने बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने ब्रुनेई में उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का भी दौरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में आज सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी वहां के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर जा रहे हैं। इस दौरान दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

प्रधानमंत्री करीब छह साल बाद सिंगापुर जाएंगे। भारत का सिंगापुर के साथ मजबूत रक्षा संबंध रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में लगातार वृद्धि हुई है। आसियान संगठन में सिंगापुर, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार होने के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का एक प्रमुख स्रोत भी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *