प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की और कहा कि भूटान भारत का बहुत खास मित्र है। भूटान के प्रधानमंत्री की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: “आज सुबह दिल्ली में आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे! भूटान भारत का बहुत खास मित्र है और आने वाले समय में हमारा सहयोग और भी बेहतर होता रहेगा।”
ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस स्थिरता को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य के प्रति योगदान देने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है: प्रधानमंत्री
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस की सवारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस स्थिरता को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य के प्रति योगदान देने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है।