insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi reached Washington DC, will hold bilateral talks with US President Donald Trump
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा सम्‍पन्‍न करने के बाद आज तड़के वॉशिंगटन पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर उपस्थित था। डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के अमरीका के राष्‍ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमरीका की यात्रा करने वाले पहले प्रमुख विश्व नेताओं में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने आज सवेरे वाशिंगटन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने और भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने देशवासियों के लाभ और पृथ्‍वी के उज्‍ज्‍वल भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने आज सुबह अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैब्‍बार्ड से भेंट की।

वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं, व्यापार जगत के दिग्‍गजों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। अमरीका में नये प्रशासन के कार्यभार संभालने के महज तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री मोदी को इस दौरे के लिए आमंत्रित किया गया है। जो भारत और अमरीका के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। डॉनल्‍ड ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच घनिष्‍ठ संबंध रहे हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा-सहयोग, आतंकवाद का मुकाबला, भारत-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और भारत और अमरीका के लोगों के संबंधों को लेकर आपसी सहयोग मजबूत रहा है और प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से यह संबंध और प्रगाढ़ होने की उम्‍मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *