insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi returned home after successful visit to America and France
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और फ्रांस की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमरीका और फ्रांस की सफल यात्रा के बाद स्‍वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के निमंत्रण पर अमरीका गये थे।

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका की यह पहली यात्रा थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के साथ वाशिंगटन में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत बृहस्‍पतिवार की रात को शुरू हुई और तकरीबन चार घंटे तक चली। विचार विमर्श के दौरान सामरिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्‍यापार, आर्थिक गतिविधि, प्रौद्योगिकी ऊर्जा सुरक्षा, जन संपर्क तथा आपसी हित के क्षेत्री और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने संयुक्‍त रूप से 21वीं शताब्‍दी के लिए अमरीका भारत कॉम्‍पेक्‍ट का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प भूमि और वायु प्रणालियों के साथ-साथ सह-उत्पादन समझौतों सहित कई मंचों पर चल रही रक्षा खरीद वार्ता को आगे बढ़ने पर भी सहमत हुए। दो देशों की यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर थे। सुपर्णा की रिपोर्ट के साथ, समाचार कक्ष से, शक्ति सिंह।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *