insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi will hold a meeting with Mauritius PM Navin Chandra Ramgoolam today
भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंच गये हैं। इस दौरान वे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मॉरीशस यात्रा के पहले दिन आज प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन जाकर सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस परिसर में एक पौधा भी लगाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री आज शाम मॉरीशस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में मॉरीशस में रह रहे भारतीय मूल के लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान समुद्री सुरक्षा, क्षमता निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *