insamachar

आज की ताजा खबर

festival of Mahashivratri is being celebrated with devotion and enthusiasm across the country today
भारत मुख्य समाचार

महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है

महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुम्‍भ आज इस अवसर पर सम्‍पन्‍न हो जायेगा। देशभर से आए श्रद्धालु आज तड़के से ही पवित्र संगम और अन्‍य घाटों पर स्‍नान कर रहे हैं।

तेरह जनवरी से शुरू हुए महाकुम्‍भ में अब तक 64 करोड़ 60 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है और कुम्‍भ के संदर्भ में इसका महत्‍व और अधिक बढ़ गया है। महाकुम्‍भ के आज अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित करने के लिए व्‍यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं। रेलवे स्‍टेशनों और प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मेला क्षेत्र में वाहनों को आने-जाने की अनुमति भी नहीं है।

वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ धाम सहित प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है।

इस अवसर पर गुजरात में, प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर में आज सुबह चार बजे से ही बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *