भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सऊदी अरब की दो दिन की सरकारी यात्रा पर रवाना होंगे। वे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ये तीसरी सऊदी अरब यात्रा होगी। प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐसे महत्‍वपूर्ण समय हो रही है जब सऊदी अरब ने अपनी अर्थव्‍यवस्‍था के विविधिकरण के लिए वर्ष 2016 में आरम्‍भ व्‍यापक राष्‍ट्रीय रणनीति पर तेजी से काम शुरू किया है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से आपसी संबंध और मजबूत होने की सम्‍भावना है। लैंगिक समानता के वैश्विक तरफदार के रूप में भारत की‍ प्रतिबद्धता और योगदान महत्‍वपूर्ण है।

“पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब ने महिलाओं के लिए बड़े बदलाव किये हैं। पुराने कई रुकावटें हटा दिये गए हैं और कानूनी सुधारों से महिलाओं के लिए गाड़ी चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। पुरुष संरक्षक की जरूरत कम कर दी गई है और छेड़छाड़ के खिलाफ कानून बनाया गया है। इन बदलावों से सऊदी महिलाओं को अधिक स्‍वतंत्रता और कानूनी सुरक्षा मिली है। इन सुधारों का आर्थिक प्रभाव भी साफ दिखाई दे रहा है। साऊदी अरब में काम करने वाली महिलाओं की संख्‍या 2016 में 23 प्‍वाइंट 2 पर्सेंट से बढ़कर 2025 तक 36 प्‍वाइंट 2 पर्सेंट हो गई है, जो सरकार के मिशन 2030 का लक्ष्‍यों से भी ज्‍यादा है। अब राज्‍य के छोटे और मध्‍यम उद्योगों का लगभग 45 पर्सेंट हिस्‍सा महिलाओं के स्‍वामित्‍व में है, जो व्‍यापार के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव है।“

Editor

Recent Posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक राष्ट्रीय चेतना के जीवंत स्तंभ और सामूहिक साहस के प्रतीक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व सैनिक राष्ट्रीय चेतना के जीवंत स्तंभ,…

3 घंटे ago

थाईलैंड में रेल दुर्घटना में 22 लोगों की मौत और 30 लोग घायल

बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तरपूर्वी क्षेत्र की ओर जा रही एक यात्री रेलगाड़ी आज गंभीर…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में पोंगल समारोहों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में पोंगल समारोहों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी…

6 घंटे ago

SECI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए समझौता ज्ञापन परफॉर्मेंस में ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग हासिल की

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस ई सी आई) ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा…

9 घंटे ago