लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जारी; 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान कल
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, मध्य प्रदेश की 6 असम और बिहार की 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ की 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा तथा जम्मू और कश्मीर की 1-1 सीट पर मतदान होगा। मध्य प्रदेश की बेतूल संसदीय सीट पर दूसरे चरण में होने वाला मतदान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के निधन के कारण तीसरे चरण में होगा। इस चरण में कुल एक हजार एक सौ 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के शेष भाग के लिए भी मतदान इसी चरण में होगा।
असम में, करीमगंज, दिमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग जिलों के कुछ दूर-दराज के इलाकों में मतदानकर्मी वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। दूसरे चरण में दक्षिण और मध्य असम की पांच लोकसभा सीटों पर 61 उम्मीदवार मैदान में हैं।
वहीं केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए एक सौ 94 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजस्थान में कल टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।
महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे। इसमें विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की बुलधाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़ और परभनी सीटें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये तीन संसदीय क्षेत्रों – राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में कल मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।