insamachar

आज की ताजा खबर

Preparations in full swing for Magh Mela 2026 in Prayagraj
भारत

प्रयागराज में माघ मेला 2026 को लेकर तैयारियां जोरो पर

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में माघ मेला 2026 को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। माघ मेले 2026 की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है, जिसका समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।

माघ मेला 2026 की तैयारियों पर प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, इस बार माघ मेला के क्षेत्रफल को बढ़ाया गया है। पिछले साल 750 हेक्टेयर की भूमि पर बसावट हुई थी, इस बार 800 हेक्टेयर की भूमि पर बसावट होगी। हम लोगों के सेक्टर्स भी बढ़े हैं, एक अतिरिक्त सेक्टर है। एक अतिरिक्त पांटून पुल भी लग रहा है। ट्रैफिक को लेकर तैयारी की गई है और सभी आकस्मिक योजनाएं कुंभ की तर्ज पर की गई हैं। मौनी अमावस्या के दिन हम अधिक भीड़ की अपेक्षा कर रहे हैं और उसे लेकर हमारी पूरी तैयारी है। इस बार साधु-संतों के अधिक आगमन की संभावनाएं लग रही है। कुल मिलाकर 15 करोड़ की भीड़ अपेक्षित है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *