insamachar

आज की ताजा खबर

Preparations in full swing for tomorrow's voting for 102 parliamentary constituencies in the first phase of Lok Sabha elections.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 संसदीय क्षेत्रों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्‍ड, सिक्किम, अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, उत्‍तराखण्‍ड और तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के लिए इस चरण में मतदान होगा। राजस्‍थान की 12, उत्‍तरप्रदेश की 8, मध्‍यप्रदेश की 6, असम और महाराष्‍ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर की दो और छत्‍तीसगढ, त्रिपुरा और जम्‍मू कश्‍मीर की एक-एक सीट के लिए भी पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में एक हजार छह सौ 25 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख उम्‍मीदवार के रूप में केन्‍द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल तमिलीसाई सौंदर्राजन, भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्‍यक्ष के. अन्‍नामलाई और कर्नाटक में कांग्रेस के कार्ति चिदम्‍बरम तथा द्रविड मुनेत्र कडगम के दयानिधि मारन शामिल हैं।

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र और सुगम मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अंतर्राज्जीय सीमाएं सील कर दी गयी हैं। पहले चरण में बारह महिलाओं सहित कुल एक सौ 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 54 लाख से अधिक है। इनमें एक करोड़ 33 लाख पुरूष, एक करोड़ बीस लाख से अधिक महिलाएं तथा तीन सौ चार ट्रांसजेंडर हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 23 हजार छह सौ 51 मतदान केन्द्र तथा सात सौ 19 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा 22 लाख 88 हजार मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 19 लाख 3 हजार मतदाता दौसा लोकसभा क्षेत्र में हैं।

असम में पहले चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और अन्‍य सामग्री के साथ मतदान केंद्रों में भेजा जा रहा है। राज्‍य के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कल पहले चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुल 35 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्‍य पुलिस के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार भूयां ने बताया कि पहले चरण के मतदान के दौरान 14 जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक सौ छह कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्‍होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अंतरराज्‍यीय सीमाएं पहले ही सील कर दी गई हैं।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त, राजीव कुमार ने कल लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले मतदाताओं से अपनी लोकतांत्रिक जिम्‍मेदारी का निर्वहण करते हुए मताधिकार का इस्‍तेमाल करने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *