insamachar

आज की ताजा खबर

President Draupadi Murmu will present Padma Awards at Rashtrapati Bhavan today
भारत

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार प्रदान करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। पूर्व उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु तथा भरतनाट्यम नृत्‍यांगना डॉक्‍टर पद्मा सुब्रमण्‍यम को पद्म विभूषण प्रदान किए जाएंगे। डॉक्‍टर बिन्‍देश्‍वर पाठक को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और गायिका ऊषा उथुप को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया जाएगा। इनके अलावा समाज सेवी डॉक्‍टर सीताराम जिंदल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर तेजस मधुसूदन पटेल और उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल राम नाईक को भी पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। देश में पद्म पुरस्‍कार सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं जो तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किये जाते हैं। इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *