राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमरीका के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने देश के लिए 175 अरब डॉलर लागत के गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत चीन और रूस से संभावित खतरा रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।
“अमरीकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकेल गुएटलीन को इस रक्षा कवच कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त किया गया है। व्हाइट हाउस में कल रात संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि गोल्डन डोम लम्बी दूरी वाले प्रक्षेपास्त्रों से अमरीका की रक्षा करेगा। यह पहल इस्राइल के रक्षा कवच आयरन डोम से प्रेरित है लेकिन अपेक्षाकृत अधिक विशाल है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि यह परियोजना जनवरी 2029, उनके कार्यकाल के अंत तक पूरी हो जाएगी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि कनाडा ने भी इस परियोजना से जुडने में रूचि दिखाई है। वहीं, एलन मस्क के नेतृत्व वाले स्पेस एक्स के इससे जुडने पर हितों के संभावित टकराव को लेकर डेमोक्रेट्स की ओर से चिंता व्यक्त की गई है।