प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, कनेक्टिविटी और भविष्य के अन्य उभरते क्षेत्रों को लेकर बातें की।”
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया: “आज शाम को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। हमने भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल, कनेक्टिविटी जैसे भविष्य के कई अन्य उभरते क्षेत्रों के बारे में बात की। उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।”