प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के अध्यक्ष यंग लियू से मुलाकात की। फ्यूचरिस्टिक सेक्टर में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अदभुत अवसरों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में फॉक्सकॉन की निवेश योजनाओं पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा: “होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के अध्यक्ष यंग लियू से मिलकर प्रसन्नता हुई। मैंने फ्यूचरिस्टिक सेक्टर में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अदभुत अवसरों पर प्रकाश डाला। हमने भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उनकी निवेश योजनाओं पर भी सार्थक चर्चा की।”