insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi reply to the Motion of Thanks on the President’s Address in Rajya Sabha
भारत

प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों से बातचीत कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि संविधान केवल अनुच्छेदों का संकलन नहीं है, बल्कि इसकी भावना और शब्द सरकार के लिए मूल्यवान हैं। प्रधानमंत्री के सम्‍बोधन के दौरान विपक्ष के बहिर्गमन पर प्रधानमंत्री ने इसे उच्च सदन का अपमान बताया। सभापति ने भी विपक्ष के वॉकआउट पर नाराजगी व्‍यक्‍त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *