insamachar

आज की ताजा खबर

QCI takes Quality Pledge in Nagaland to promote quality-led development in the State
बिज़नेस

QCI ने राज्य में गुणवत्ता-समर्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए नागालैंड में गुणवत्ता संकल्प लिया

भारतीय गुणवत्ता परिषद् (क्यूसीआई) ने नागालैंड के सहयोग से कोहिमा के होटल विवोर में गुणवत्ता संकल्प नागालैंड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में गुणवत्ता आधारित विकास को आगे बढ़ाने में राज्य के प्रयासों का समर्थन करना है। आंध्र प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में प्रभावशाली कार्यक्रमों के बाद, भारतीय गुणवत्ता परिषद् (क्यूसीआई) ने गुणवत्ता संकल्प का अब नागालैंड में शुभारंभ किया है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम ने एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करते हुए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत प्रमुखों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर एकत्रित किया ताकि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल, उद्योग तथा एमएसएमई एवं पर्यटन में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने के उद्देश्य से सार्थक चर्चाओं के साथ-साथ साझेदारी की जा सकें।

नागालैंड सरकार के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अपने मुख्य संबोधन में कहा कि नागालैंड के लोग राष्ट्र के लिए गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में कार्य कर सकते हैं। उत्कृष्टता और गुणवत्ता की खोज हमारी प्रगति के केंद्र में है और नागालैंड इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे आम जन की आकांक्षाएं नागालैंड की गुणवत्ता को परिभाषित करती हैं और वे हमारे राज्य के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं।

क्यूसीआई के अध्यक्ष जक्षय शाह ने गुणवत्ता-संचालित सुधारों के माध्यम से राज्यों को सशक्त बनाने में गुणवता संकल्प की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि नागालैंड एक ऐसा राज्य है जो स्थिरता, उद्यमशीलता और उत्कृष्टता को महत्व देता है और अपने इन्हीं गुणों के कारण यह न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए एक आदर्श है। भारतीय गुणवत्ता परिषद् (क्यूसीआई) में, हम दृढ़ता से मानते हैं कि विकसित नागालैंड के बिना विकसित भारत संभव नहीं है। मुझे विश्वास है कि आज गुणवता संकल्प में चर्चा के माध्यम से, हम विकसित भविष्य की ओर नागालैंड की यात्रा में गुणवत्ता को शामिल करने के लिए नए मार्ग तलाशेंगे। क्यूसीआई अपना समर्थन और सहयोग देते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि गुणवत्ता-संचालित पहलों के माध्यम से नागालैंड की अनूठी पहचान और क्षमता को बढ़ाया जाए।

उद्घाटन सत्र में नागालैंड सरकार के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग, नागालैंड सरकार के मुख्य सचिव डॉ. जे. आलम (आईएएस), मुख्यमंत्री के सचिव केसोन्यू योमे (आईएएस), क्यूसीआई के अध्यक्ष जक्षय शाह और क्यूसीआई के महासचिव चक्रवर्ती कन्नन उपस्थित रहे और उनकी उपस्थिति में जमीनी स्तर पर गुणवत्ता को शामिल करने से जुड़ी रणनीतिक वार्ता की शुरुआत को चिह्नित किया गया।

गुणवत्ता संकल्प नागालैंड सभी क्षेत्रों में गुणवत्ता मानकों को मजबूत करने के राज्य के प्रयासों का समर्थन करने और उन्हें बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पहल है। सकारात्मक चर्चाओं, अंतर्दृष्टिकोण और साझा प्रतिबद्धताओं के साथ, इस पहल का उद्देश्य गुणवत्ता चेतना को बढ़ाने में सरकार, उद्योगों और समुदायों का समर्थन करना है। विकसित भारत 2047 विजन के अनुरूप, इसने उच्च गुणवत्तायुक्त, स्थाई और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी भविष्य की ओर नागालैंड की यात्रा को मजबूत बनाया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *