insamachar

आज की ताजा खबर

New Amrit Bharat trains providing quality services for middle and low income people will be launched soon - Railway Minister Ashwini Vaishnav
भारत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दो वंदे भारत स्लीपर रेलगाडियां जल्द ही शुरू की जाएंगी। उन्‍होंने कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पहली ट्रेन ने सभी परीक्षण और ट्रायल रन पास कर लिए है। अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि दूसरी ट्रेन के अगले महीने के मध्य तक परीक्षण पूरे कर लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रात भर की यात्रा के दौरान नियमित सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए दोनों तरफ से इन रेलगाडि़यों को एक साथ शुरू करना होगा। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थि‍त थे।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इंटीग्रल कोच फ़ैक्टरी में तैयार किया गया है, जिसमें 16 कोच होंगे। यात्रियों को इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर में सफर करने की सुविधा मिलेगी। इस रेलगाड़ी में एक हजार एक सौ 28 यात्री, यात्रा कर सकेंगे और इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

रेल मंत्री ने आगामी त्योहारों के दौरान पहली अक्टूबर से 15 नवंबर तक बारह हज़ार विशेष ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की।

इस साल 12000 स्पेशल ट्रेन का टारगेट लिया तो मैं बहुत सेटिस्फेक्शन के साथ कहना चाहूंगा 12000 में से 10000 ट्रेंस इवन बिफोर पीक रश अक्टूबर कम्स उससे पहले नोटिफाई हो जाना यह रेलवे के इतिहास में कभी नहीं हुआ। करीब 150 ट्रेंस होंगी जो की टोटली अनरिजर्व्ड होंगी, जो की लास्ट मिनट पर मूवमेंट के लिए चलेगी और 50 और गाड़ियां नोटिफाई हो जाएगी आने वाले दो-तीन दिन के अंदर-अंदर। फस्ट अक्तूबर से स्पेशल ट्रेन्स का मूवमेंट चालू होता है, जो की चलेगा करीब-करीब 15th नवंबर तक।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *