insamachar

आज की ताजा खबर

Railways runs special trains for the convenience of passengers on the occasion of Chhath Puja
भारत मुख्य समाचार

रेलवे ने छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाडि़यां चलाई

छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाडि़यां चलाई जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार, नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों से विशेष रेलगाडि़यों का संचालन हो रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से विशेष रेलगाडि़यां चलाई जा रही हैं।

छठ पर्व को ध्‍यान में रखते हुए त्‍योहार मनाने वालों के लिए उत्‍तर रेलवे ने विशेष इंतजामात किए हैं। इस बार 32 सौ से ज्‍यादा ट्रेन्‍स का संचालन कर रहे हैं हम लोग। डेट वाइस स्‍पेशल ट्रेन की बात करें तो आज दो नवम्‍बर है दिल्‍ली और आसपास के जो इम्‍पोरटेंट स्‍टेशन हैं जैसे नई दिल्‍ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन इन स्‍टेशनों से पूर्व के क्षेत्र वहां के लिए करीब 80 से ज्‍यादा गाडि़या उत्‍तर रेलवे चला रहा है।

दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।

पिछली बार से आरपीएफ स्‍टॉफ की संख्‍या तीस प्रतिशत और सीसीटीवी कैमरे की संख्‍या 40 प्रतिशत बढाई गई है। रिजर्व क्‍लास और अनरिजर्व क्‍लास की एंट्री को सेगरिगेट किया गया है ताकि स्‍टेशन पर क्रिस क्रॉस मूवमेंट ना हो और हेपरजार्ड तरीके से लोग ना आये-जाये। लोगों को वेट कराने के लिए होल्डिंग एरिया का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा प्‍लेटफॉर्म टिकट सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों पर दिल्‍ली एरिया के बंद कर दिए गए हैं। ताकि प्‍लेटफॉर्म पर सिर्फ जो जेन्‍ऊअन पर्सन हैं वहीं जा पाएं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *