insamachar

आज की ताजा खबर

Railways will operate 3,000 special trains for Prayagraj Maha Kumbh
भारत

रेलवे मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित अधिक संख्‍या को देखते हुए महाकुंभ के लिए 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा

प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने मौनी अमावस्‍या के अवसर पर महाकुंभ में श्रृद्धालुओं की संभावित अधिक संख्‍या को देखते हुए 150 स्‍पेशल मेला ट्रेन चलाने की व्‍यापक योजना बनाई है। यह विशेष रेलगाडियां प्रयागराज के सभी नौ स्‍टेशनों से चलाई जाएंगी ताकि श्रृद्धालु सुगमता से यात्रा कर सकें।

मेला प्राधिकरण ने अनुमान लगाया है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने की उम्मीद है। इनमें से लगभग 20 प्रतिशत श्रद्धालुओं के ट्रेन से यात्रा करने की उम्मीद है। विशेष ट्रेन चलाने के अलावा मंडल ने यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कलर कोडेड टिकटिंग और अतिरिक्त आश्रय की व्यवस्था भी है।

इन तैयारी के साथ प्रयागराज रेल मंडल का लक्ष्य मौनी अमावस्या पर लगभग हर 4 मिनट में एक रेलगाड़ी चलाने की योजना है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा कि प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार है। महाकुंभ के दौरान अब तक नौ करोड़ 73 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *