भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया कॉपरेटिव बैंक, मुम्बई पर कल कई प्रतिबंध लागू कर दिये। बैंक की संचालन संबंधी चिन्ताओं के बीच जारी किये गये इन प्रतिबंधों में जमाकर्ताओं को धनराशि निकालने पर पाबंदी भी शामिल है। ये प्रतिबंध कल बैंक का काजकाज समाप्त होने के समय से लागू हो गये हैं और अगले छह महीने तक लागू रहेंगे। इस अवधि के दौरान प्रतिबंधों पर पुनर्विचार भी किया जा सकता है।
insamachar
आज की ताजा खबर