केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के महारत्न उद्यम और विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली अग्रणी एनबीएफसी और आरईसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज (30 अप्रैल, 2024) 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों को स्वीकृति दे दी।
परिचालन और वित्तीय हाइलाइट्स: Q4 FY24 बनाम Q4 FY23 (स्टैंडअलोन)
परिचालन और वित्तीय हाइलाइट्स: 12M FY24 बनाम 12M FY23 (स्टैंडअलोन)
कुल मंजूरी: 3,58,816 करोड़ रुपये बनाम 2,68,461 करोड़ रुपये, 34 प्रतिशत की वृद्धि, जिसमें से नवीकरणीय क्षेत्र को मंजूरी: 1,36,516 करोड़ रुपये बनाम 21,554 करोड़ रुपये, 533 प्रतिशत की वृद्धि
नवीकरणीय स्वीकृतियों में शामिल हैं:
परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और तनावग्रस्त संपत्तियों के प्रभावी समाधान तथा उधार दरों को रीसेट करने और वित्त लागत के प्रभावी प्रबंधन के कारण, आरईसी 14,019 करोड़ रुपये का कर चुकाने के बाद अपना उच्चतम वार्षिक लाभ दर्ज करने में सक्षम रहा है। फलस्वरूप, 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) 27 प्रतिशत बढ़कर 53.11 रुपये प्रति शेयर हो गई, जबकि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह 41.85 रुपये प्रति शेयर थी।
मुनाफे में वृद्धि के कारण, 31 मार्च, 2024 तक नेट वर्थ बढ़कर 68,783 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
ऋण पुस्तिका ने अपने विकास पथ को बनाए रखा है और यह 31 मार्च, 2023 के 4.35 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर 5.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है। परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार का संकेत देते हुए, 31 मार्च, 2024 तक शुद्ध ऋण-क्षीण परिसंपत्ति अनुपात 31 मार्च 2024 को 31 मार्च, 2023 के 1.01 प्रतिशत से घटकर 0.86 प्रतिशत हो गया और 31 मार्च 2024 को एनपीए परिसंपत्तियों से संबंधित प्रावधान कवरेज अनुपात 68.45 प्रतिशत था।
भविष्य के विकास को समर्थन देने के पर्याप्त अवसर का संकेत देते हुए, कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 31 मार्च, 2024 तक 25.82 प्रतिशत था।
अपने शेयरधारकों को पुरस्कृत करने की परंपरा को जारी रखते हुए, कंपनी के निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्रत्येक 10/- रुपये के अंकित मूल्य पर) का अंतिम लाभांश घोषित किया है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल लाभांश 16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।
सरकार के संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग (डीओपी) और स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ…
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने 31 दिसंबर 2025 को सिस्टम इंजीनियरिंग फैसिलिटी (एसईएफ) के…
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की अनटाइड अनुदान की प्रथम किस्त के रूप में…
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 31 दिसंबर, 2025 को दिन में लगभग 10…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज महाराष्ट्र में…
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष…