insamachar

आज की ताजा खबर

Regarding the Lok Sabha elections, Aam Aadmi Party today launched the 'Jail Ka Jawal Se Vote' campaign from East Delhi.
चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज पूर्वी दिल्ली से ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान की शुरूआत की

राष्‍ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज पूर्वी दिल्ली से ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्‍मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में कल्याणपुरी क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान उन्‍होंने जनता से पार्टी की जीत का अशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल “शेर” हैं और कोई उन्हें तोड़ नहीं सकता। एक वाहन में सवार, सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली इलाके में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले। सुनीता केजरीवाल ने कहा, “हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *