insamachar

आज की ताजा खबर

Representatives of Ukraine and Russia agreed to exchange prisoners during third round of peace talks in Istanbul yesterday
अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि‍ कल इस्‍तानबुल में तीसरे दौर की शांति वार्ता में बंदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए

यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि‍ कल इस्‍तानबुल में तीसरे दौर की शांति वार्ता में बंदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए। यूक्रेन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रूस्‍तम उमेरोव ने बताया क‍ि उन्‍होंने अगस्‍त के अंत तक राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता का प्रस्‍ताव दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *