भारतीय रिजर्व बैंक 2023-24 के लिए सरकार को अधिशेष के रूप में 2 लाख 11 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करेगा
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में दो लाख दस हजार 874 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। आज मुंबई में रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक के दौरान इसे मंजूरी दी गई।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आकस्मिक जोखिम बफर को 6 दशमलव पांच शून्य प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया।