सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं और विशेष रूप से राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए सड़कों का ऑडिट कराया जा रहा है। इसके अलावा, एम्बुलेंस वाहनों और उनके कर्मचारियों को भी नई प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे दुर्घटनास्थलों से घायल लोगों को समय पर बचाने के कदम उठा सकें। नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में छठे फिक्की सड़क सुरक्षा पुरस्कार और सम्मेलन 2024 के को संबोधित करते हुए यह बात कही।
अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि देश में एक साल में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इनमें अपनी जान गवां देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के अलावा लोगों के व्यवहार में बदलाव लाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क पहल के नियमों के तहत, शैक्षिक संस्थानों में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने औद्योगिक और शैक्षिक संस्थानों समेत सभी हितधारकों से अनुरोध किया कि सड़क सुरक्षा ऑडिट में योगदान करें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि औद्योगिक संस्थाओं, सरकारी एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों और व्यक्तियों को सड़क यातायात का सुरक्षित वातावरण बनाने में उनके प्रयासों के लिए फिक्की सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत एक साथ चुनाव कराने पर…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे, महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के संदिग्ध और पुष्ट मामलों…
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने उन्नत सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन (ईसीओओ) 2.0 प्रणाली शुरू की है,…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पूर्वाह्न करीब 11…
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्पेन और लैटिन अमरीका के स्रोत बाजार में भारत…
सार्वजनिक क्षेत्र के लघु रत्न उद्यम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1320 मेगावाट वाले खुर्जा सुपर…