सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं और विशेष रूप से राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए सड़कों का ऑडिट कराया जा रहा है। इसके अलावा, एम्बुलेंस वाहनों और उनके कर्मचारियों को भी नई प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे दुर्घटनास्थलों से घायल लोगों को समय पर बचाने के कदम उठा सकें। नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में छठे फिक्की सड़क सुरक्षा पुरस्कार और सम्मेलन 2024 के को संबोधित करते हुए यह बात कही।
अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि देश में एक साल में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इनमें अपनी जान गवां देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के अलावा लोगों के व्यवहार में बदलाव लाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क पहल के नियमों के तहत, शैक्षिक संस्थानों में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने औद्योगिक और शैक्षिक संस्थानों समेत सभी हितधारकों से अनुरोध किया कि सड़क सुरक्षा ऑडिट में योगदान करें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि औद्योगिक संस्थाओं, सरकारी एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों और व्यक्तियों को सड़क यातायात का सुरक्षित वातावरण बनाने में उनके प्रयासों के लिए फिक्की सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…
विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में…