इंडियन प्रीमियर लीग- IPL टी-20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स को 12 रन से हरा दिया। मुंबई में कल बैंगलुरु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाए थे। जवाब में मुम्बई इंडियन्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी।
आईपीएल में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। वहीं दूसरा मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढे सात बजे खेला जाएगा।