insamachar

आज की ताजा खबर

Russia and Iran sign new comprehensive strategic partnership agreement in Moscow
अंतर्राष्ट्रीय

रूस और ईरान ने मॉस्‍को में नये व्‍यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन और ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने मॉस्‍को में द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक नये व्‍यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। क्रेमलिन वेबसाइट के अनुसार दोनों देश व्‍यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा और आतंकवाद का मुकाबला करने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

राष्‍ट्रपति पुतिन के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि नये समझौते से महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य रेखांकित होते हैं और राजनीति, सुरक्षा, व्‍यापार, निवेश और मानवीय मामलों जैसे क्षेत्रों में लंबी अवधि का सहयोग और अधिक मजबूत करने की रूप-रेखा तैयार होती है। दूसरी ओर, ईरान के राष्‍ट्रपति का कहना है कि इस नये समझौते से ईरान और रूस के बीच संबंधों का एक नया अध्‍याय शुरू होगा और द्विपक्षीय आर्थिक तथा व्‍यापार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *